boltBREAKING NEWS

महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक पाटनी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक पाटनी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

मुंबई: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कारंजा से विधायक राजेंद्र पाटनी का निधन हो गया है। वह कई दिनों से बीमार थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है।

उपप्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि यह बेहद दुखद खबर है कि विधानसभा में मेरे सहयोगी राजेंद्र पाटनी का आज निधन हो गया. हाल के महीनों में वह अपनी बीमारी से जूझ रहे थे। हम सभी को उम्मीद थी कि वे इस संकट से बाहर आ जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.